सामाजिक सुरक्षा मंत्री ने अंगहीनों के कल्याण के लिए काम कर रही जत्थेबंदियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग…
बीएनएन, (चंडीगढ़) : ‘पंजाब सरकार विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और सरकारी कार्यालयों और आम जन-जीवन में इन व्यक्तियों के लिए उपयुक्त और रचनात्मक माहौल सृजन करने के लिए निरंतर उपाये किये जा रहे हैं। इस संबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा विशेष हिदायतें जारी की गई हैं कि विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए बने कानूनों को सख्ती के साथ लागू किया जाये।’ यह बात सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल कल्याण मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए काम कर रही जत्थेबंदियों, संस्थाओं और ग़ैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए कही।
विभाग की डायरैक्टर श्रीमती कविता सिंह ने कहा कि इंसानियत के स्तर पर उनका विभाग इन व्यक्तियों के साथ खडा़ है और जो काम उनके विभाग द्वारा किये जाने हैं, उनको तुरंत किया जायेगा और जो दूसरे विभागों से सम्बन्धित हैं, उनको हल करन के लिए सभी विभागों के साथ तालमेल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग इन विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों की माँगों के प्रति हमेशा ही हमदर्दी रखता है और इनके कामों को प्राथमिकता के तौर पर हल करता है।
इस मौके पर कमिशनर फॉर पर्सनज़ विद डिसऐबलिटी श्री कुमार राहुल और विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा भी उपस्थित थे।