खमेड़ा निवासियों को मिशन तंदरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत किया जागृत,
जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग की तरफ से गांव खमेड़ा में ग्राम पंचायत और निगरान कमेटी के सहयोग से गाँव वासियों से विशेष बैठक आयोजित
आनंदपुर साहिब (विवेक गौतम)
पंजाब सरकार की तरफ से चलाए गए मिशन तंदरुस्त पंजाब अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की तरफ से वातावरण की संभाल और नशों के ख़िलाफ़ लोगों को जागृत करने के लिए गाँव -गाँव अंदर प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं।जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग की तरफ से गांव खमेड़ा में ग्राम पंचायत और जल स्पलाई सेनिटेशन कमेटी और निगरान कमेटी के सहयोग से गाँव वासियों के साथ बैठक आयोजित की गई।इस आयोजित बैठक के दौरान गाँव वासियों को वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। गाँव वासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए, खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों बारे, तथा पानी के दुरुपयोग को रोकने बारे जागरूक किया गया। इस के इलावा इस बैठक में नशों के ख़िलाफ़ पंजाब सरकार की तरफ से चलाई गई मुहिम के अंतर्गत होने वाले नुक्सान सम्बन्धि जागरूक किया गया।इस दौरान गांव की सरपंच श्रीमती विना देवी की तरफ से पंजाब सरकार की मुहिम मिशन तंदरुस्त पंजाब का पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया गया। इस प्रोगराम में विभाग के ब्लाक कुआरडीनेटर श्रीमती परमिन्दर कौर और ज़सविन्दर सिंह की तरफ से लोगों को इस मुहिम के बारे में जागरूक किया गया। इस प्रोगराम में श्रीमती बिमला देवी पंच, गुरनैव सिंह पंच, जगतपाल पंच, पुषपा देवी महिला मंडल प्रधान, प्रीति शर्माऔर पंच सुखदेव राज आदि सदस्य भी शामिल थे।