गांव नक्किया के निवासियों ने पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एटलांटिक के प्रबंधकों पर लगाया अवैध कब्जे का आरोप

0
23
Facebook
Twitter

गांव नक्किया के निवासियों ने पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एटलांटिक के प्रबंधकों पर लगाया अवैध कब्जे का आरोप

आनंदपुर साहिब(विवेक गौतम)

पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एटलांटिक द्वारा तीन सौ के.वी का एक बिजली प्रोजैक्ट लगाने का काम गांव नक्किया मे चल रहा है।बिजली प्रोजैक्ट के साथ लगाती भूमि के मालिकों व गांवनिवासियों ने कंपनी के प्रबंधकों पर उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।भूमि मालिकों में विक्रमजीत सिंह, सुखदेव सिंह,राज कुमार,अशोक कुमार ,हरबंस लाल,अमृत लाल, व गांवनिवासियों ने बताया कि उक्त कंपनी के प्रबंधक जब बिजली प्रोजैक्ट का कार्य़ शुरु करने लगे थे तो उस समय उन्होंने गांवनिवासियों से वायदा किया था कि वे आपने प्रोजैक्ट का   काम शुरु करने से पहले प्रोजैक्ट वाली भूमि की निशानदेही लेकर ही काम शुरु करेंगे,परन्तु कंपनी ने ऐसा नही किय़ा और न ही सबंधित विभाग से भूमि की निशानदेही करवाई।सभी ने बताया कि प्रोजैक्ट लगाने वाले उनकी भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा करने की कोशिश कर रहे है,जबकि दुसरी तरफ सुखदेव सिंह की भूमि जोकि तीन कनाल आठ मरले है,पर अवैध ढंग से कब्जा किया हुआ है।गांव नक्कियां के निवासिय़ों ने रुपनगर के डिप्टी कमिश्नर सुमीत जारंगल तथा एस.डी.एम.आनंदपुर साहिब से मांग की है कि सही ढंग से निशानदेही करवाई जाए व बिजली बोर्ड की भूमि पर उक्त प्रोजैक्ट को लगाया जाए।

ये कहां प्रोजैक्ट के मुख्य अधिकारी ने

प्रोजैक्ट के मुख्य अधिकारी हरमेश सिंह ने बताया कि उन्हें बिजली बोर्ड ने जो भूमि प्रजैक्ट लगाने के लिए दी है उसी पर कंपनी कार्य कर रही है।गांवनिवासियों की किसी भी भूमि पर कब्जा नही किया जा रहा है।यदि किसी को कोई अपत्ति है तो वह बिजली विभाग व लोक निर्माण विभाग के पास अपनी अपत्ति दर्ज कर सकता है।उन्होने कहां की जो गांव के निवासियों के साथ प्रोजैक्ट लगाने से पहले नौकरी देने व जो अन्य वायदा किया गए थे,उसको पूरा करने के लिए वे वचनबद्ध है।

गांवनिवासियों ने अनिश्तिकालीन धरने की दी चेतावनी

गांवनिवासियों ने मांग की है कि बिजली विभाग अपना रिकार्ड संबंधित विभाग से रिकार्ड मिला कर इसकी निशानदेही करवा कर सभी मालिकों की तसल्ली करवाएं।गांवनिवासियों ने चेतावनी दी कि अगर यदि उनके साथ धक्केशाही बंद न की गई व उन्हें इंसाफ न मिला तो पूरा गांव अनिश्तित समय के लिए धरने पर बैठेगा।

Facebook
Twitter
Previous articleਸੀ.ਬੀ ਨੈਟ ਟੈਸਟ ਟੀ.ਬੀ ਦੇ ਸ਼ੱਕੀ ਮਰੀਜਾ ਨੂੰ ਜਾਂਚਨ ਲਈ ਇਕ ਆਧੁਨਿਕ ਟੈਸਟ – ਸੀਨੀਅਰ ਮੈਡੀਕਲ ਅਫ਼ਸਰ
Next articleआज 09 अगस्त 2018 का राशिफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here