ट्यूबवैल कुनैकशनों के नाम तबदील करवाने के लिए शिविर कल 11 को – हरविन्दर सिंह
आनंदपुर साहिब (विवेक गौतम)
हरविन्दर सिंह सीनियर कार्यकारी इंजीनियर संचालन मंडल, पंजाब राज्य पावर निगम लिमटिड श्री आनंदपुर साहिब मंडल की तरफ से श्री आनंदपुर साहिब के अधीन पड़ते किसानों को सूचित किया गया है कि जो किसान कुनैकशनों नाम में तबदीली करवाना चाहते हैं उन के लिए संचालन मंडल, श्री आनंदपुर साहिब अधीन पढ़ते सभी उप मंडल (नंगल, नूरपुर बेदी, श्री आनन्दपुरब साहिब, कीरतपुर साहिब) और उप कार्यालयों ( भलाण, भनुपली,और तखतगढ़) में कल 11 अगस्त 2018 को प्रातः10 बजे से सायं 4 बजे तक स्पैशल कैंप लगाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ट्यूबवैल कनैक्शन के नाम बदली सम्बन्धि दसतावेज ले कर उक्त कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर इस कैंप का भरपूर लाभ प्राप्त करें।