नींद की गोलियां खाने से नौजवान की मृत्यु…

0
4
Facebook
Twitter

बीएनएन, (कपूरथला) : निकटवर्ती गांव नंगल लुबाणा में नींद की गोलियां अधिक मात्रा में खाने से एक नौजवान की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर सीनियर अधिकारियों ने जांच पड़ताल की।

इस संबंधी एस.एच.ओ बेगोवाल सुखजिन्द्र सिंह का कहना है कि 23 वर्षीय मृतक नौजवान नरिन्द्र सिंह की माता मनजीत कौर पत्नी लेट रणजोध सिंह निवासी नंगल लुबाणा के बयानों पर 174 तहत कार्रवाई की गई है। एस.एच.ओ ने बताया कि गत शाम नरिन्द्र को स्कूल की ग्राऊंड में से कुछ नौजवान घर छोड़कर गए थे, जिस दौरान पता चला कि इसने नींद की गोलियां अधिक खा ली हैं। इस उपरांत नरिन्द्र सो गया था व सुबह उठा ही नहीं व मृतक पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर लाश वारिसों के हवाले कर दी गई है व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने उपरांत ही मौत की वजह सामने आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here