जुलाई महीने के दौरान सी.एच.सी. स्तर पर खोले गए 37 नये ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक…
राज्य में सितम्बर 2018 तक खोले जाएंगे 100 और नये ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक …
बीएनएन, (चंडीगढ़) : पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा आज 5 आई.ई.सी (इन्फर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन) जागरूकता वैनों की शुरुआत की गई जिससे राज्य के लोगों को सरकार द्वारा चलाए गए नशामुक्ति प्रोग्राम संबंधी अवगत करवाया जा सके। यह अति-आधुनिक वैनें लोगों को नशाखोरी से निजात दिलाने संबंधी इलाज सेवाओं और नशा की आदत के बुरे प्रभावों संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध करवाएँगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री मोहिंद्रा ने बताया कि यह 5 आई.ई.सी वैनें समूचे राज्य में नशामुक्ति प्रोग्राम संबंधी जानकारी देने के इलावा निवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही नशामुक्ति मुहिम संबंधी जानकारी प्रदान करेंगी और उनको इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इन वैनों के लिए एक रूपरेखा तैयार की है जिसके अधीन सभी जिलों को पाँच भागों में बँाटा गया है।
उन्होंने बताया कि एक महीने में हरेक वैन द्वारा राज्य के हर कलस्स्टर के अंदरूनी क्षेत्रों के कम से -कम 30 स्टेशनों (गाँव और ब्लॉक) तक पहुँच करने का काम संपूर्ण किया जायेगा। इसके पीछे उद्देश्य सिर्फ यह है कि राज्य में नशों की कुरीति से पीड़ित हर नौजवान तक निजी तौर पर पहुँच की जाये और उनको नशाखोरी से छुटकारा दिलाने संबंधी इलाज और काऊंसलिंग की सुविधा की जानकारी दी जा सके।