चंडीगढ़ (बीएनएन ब्यूरो): आम आदमी पार्टी के पूर्व पंजाब प्रधान भगवंत मान मंगलवार को लंबे समय के बाद मीडिया से रूबरू हुए। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत दौरान मान ने सुखपाल खैहरा खिलाफ जम कर भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाया की खैहरा कुर्सी की खातिर पंजाब के हितों को भूल गए हैं। इसके इलावा मान ने बागी विधायकों से खैहरा की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आने और पार्टी में वापसी की अपील की।
खैहरा की अकाली विधायक बिक्रम मजीठिया के साथ हुई बैठक को लेकर कहा कि यहां दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि दाल ही काली है। भगवंत मान ने कहा की खैहरा निजी हितो के लिए पार्टी की छवि को खराब कर रहे हैं।
मान ने कहा कि मैं नाराज पार्टी विधायकों को अपने साथ ले लूंगा। पंजाब में पार्टी को बचाने के लिए चौराहों पर झाड़ू लगाने के लिए भी तैयार हूं। मान ने कहा कि जब मैं बीमार था तो मेरे खि़लाफ बयानबाज़ी हुई, जबकि मैं चुप था लेकिन मेरी चुप्पी को ही इन्होंने मेरी कमज़ोरी समझ लिया।