लोक निर्माण विभाग की तरफ से मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत श्री आनन्दपुर साहिब में पौधे लगाने की मुहिम शुरू
आनंदपुर साहिब(विवेक गौतम)
पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये मिशन तंदरुस्त पंजाब की हर तरफ़ से प्रसंशा की जा रही है। इस दौरान जहाँ अलग अलग समाज सेवी संगठनों, धार्मिक जत्थेबंदियों और लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया जा रहा है। वहीं पर सरकारी विभागों की तरफ से भी अपनी कारगुज़ारी को तेज़ी के साथ शुरू कर दिया गया है।श्री आनंदपुर साहिब में लोक निर्माण बी एंड आर के आधिकारीयों और कर्मचारियों की तरफ से अपने कार्यालय, इमारतों तथा सड़कों के आस पास पौधे लगाए जा रहे हैं जिससे वातावरण को हरा भरा रखा जा सके। पंजाब सरकार की तरफ से हरियाली और ख़ुशहाली को कायम रखने की मुहिम में जहाँ विभिन्न विभागों की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से भी इस मुहिम में पूरे जोर शोर के साथ पौधे लगाने की शुरूआत कर दी गई है।