बी.डी.पी.ओ के खि़लाफ़ भी रिश्वतखोरी का पर्चा दर्ज…
बीएनएन, (चंडीगढ़/पटियाला) : विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की तरफ से आज राजपुरा, जिला पटियाला में तैनात पंचायत सचिव अमरीक सिंह को 1 लाख 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
इस संबंधी जानकारी देतेे हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंचायत सचिव अमरीक सिंह को शिकायतकर्ता अमोलक सिंह, निवासी ग्राम लाडवंजाराकलां, जिला संगरूर की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसने सरकारी रेत के खड्डों के लिए 8 लाख 80 हज़ार रुपए जमा करवाए थे और उसकी वापसी का 8 लाख 80 हज़ार रुपए का चैक लेने के बदले बी.डी.पी.ओ राजपुरा सविंदर सिंह और पंचायत सचिव राजपुरा अमरीक सिंह द्वारा 1 लाख 10 हज़ार रुपए की रिश्वत की माँग की गई।
विजीलैंस द्वारा जांच के उपरांत उक्त पंचायत सचिव को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 1 लाख 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों दोषियों के खिलाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।