सिख व्यक्ति से मारपीट, ‘अपने देश लौटने के लिए कहा, जानें कहां

0
8
Facebook
Twitter

न्यूयॉर्क (बीएनएन ब्यूरो): अमेरिका के कैलिफॉर्निया में दो श्वेत लोगों ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए 50 वर्षीय सिख व्यक्ति के साथ कई बार मार पीट की और कहा, ‘तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है। अपने देश वापस जाओ।Ó अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस जघन्य घृणा अपराध की जांच कर रही है।
समाचार पत्र द सैक्रोमेंटो बी ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते कैलिफॉर्निया में केयेस और फुटे रोड चौराहे पर हुई। स्टॉनिसलॉस काउंटी के शेरिफ ऐडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि इस हमले की घृणा अपराध के तौर पर जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘सिख समुदाय के एक सदस्य के खिलाफ यह घृणित अपराध है।Ó शेरिफ सर्जेंट टॉम लेत्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीडि़त स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की। पिछले कुछ वर्षों में कैलिफॉर्निया में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ गए हैं। इस राज्य में सिखों की सबसे बड़ी आबादी रहती है।

Facebook
Twitter
Previous articleखालिस्तान समर्थक प्रोग्राम बैन करने से ब्रिटेन का इनकार
Next articleभगवंत मान फिर संभालेंगे आप पंजाब की कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here