सी.बी नैट टैस्ट टी.बी के शंकित रोगियों को जांचने के लिए एक आधुनिक टैस्ट – डा कविता भाटिया

0
9
Facebook
Twitter

सी.बी नैट टैस्ट टी.बी के शंकित रोगियों को जांचने के लिए एक आधुनिक टैस्ट – डा कविता भाटिया
सी.बी.नैट टैस्ट करने के लिए श्री आनन्दपुर साहिब में पहुँची टी.वी. वैन

टी.बी की मामूली से मामूली इंनफैकशन को ढूँढने में सहायक है यह सी.बी. टैस्ट
आनंदपुर साहिब(विवेक गौतम)
स्वास्थ्य विभाग पंजाब और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से टी.बी जैसी नामुराद बीमारी को वर्ष 2025 तक जड़ से खत्म करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है इस लिए आज भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनन्दपुर साहिब में सिविल अस्पताल श्री आनन्दपुर साहिब के अधीन पड़ते क्षेत्र में टी.बी के शक्की मरीज़ों के सी.बी .नैट टैस्ट किये गए जो कि टी.बी के शक्की मरीज़ों को ढूँढने के लिए किया जाता है।पंजाब सरकार के मिशन तंदरुस्त पंजाब अधीन लोगों को अपनी सेहत प्रति जागरूक करने के लिए दी जा रही प्रेरणा से इस दिशा में यह एक बढ़िया प्रयास है।इस सन्दर्भ में अन्य जानकारी देते हुए सीनियर मैडीकल अफ़सर डा कविता भाटिया ने कहा कि सी.बी नैट टैस्ट टी.बी के शक्की मरीजों को जांचने के लिए एक आधुनिक टैस्ट है और इस में टी.बी की मामूली से मामूली इंनफैकशन को ढूँढा जा सकता है, और इस का तुरंत इलाज शुरू किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि गत 6अगस्त को इस वैन को सिवल सर्जन रूपनगर की तरफ से हरी झंडी दी गई थी और सी.एच.सी भरतगढ़  के क्षेत्र का दौरा करते हुए यह वैन कल प्राथमिक हैल्थ सैंटर कीरतपुर साहिब में पहुँची थी।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते  हुए कहा कि सरकार की तरफ से टी.बी की बीमारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए यह वैन आधुनिक टैस्टों के साथ लैस है और यह टैस्ट जो कि बाज़ार में लगभग 3000 रु.में होता है,सरकार की तरफ से यह टैस्ट मुफ़्त में करवाया जा रहा है।यह वैन आज श्री आनंदपुर साहिब में और कल सिविल अस्पताल नंगल और प्राथमिक हैल्थ सैंटर सहजोवाल में पहुँचेगी।इस अवसर पर डा रणजीत सिंह,डा आशुतोष, महेन्दरपाल सिंह मावी,सुरजीत सिंह, हरप्रीत कौर, सुरभी शर्मा, रेखा ठाकुर,सीनियर सहायक ज़सविन्दर सिंह,राजेश कुमार,शाम लाल, रवीन्द्र कौर,सुरिन्दरपाल सिंह,कांता शर्मा, निर्मल पुरी तथा मोहन लाल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here