चंडीगढ़/ कपूरथला (राहुल शर्मा )
पंजाब के कपूरथला शहर में एक युवक ने अपने आप को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अकाली दल के युवा विंग स्टूडेंट ऑर्गेनइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) का देहाती प्रधान था। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सबडिवीजन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है और परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
केएनआई को मिली जानकारी के अनुसार गांव माधो झंडा वासी अमरजोत सिंह (30) पुत्र प्रिथी सिंह अपनी इनोवा कार नंबर DL 4AE 2617 में गांव राजापुर के नजदीक अपने परिजनों से मिलने आया था। वहां उसने घरेलू विवाद के चलते अपने आप को इनोवा कार में ही गोली मार ली।
डीएसपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार भी मृतक युवक ने परिवारिक विवाद के कारण अपने आप को गोली मार मारी है फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है।