चंडीगढ़ 20(राहुल शर्मा )
पंजाब के कपूरथला शहर में अभी कुछ देर पहले दो लुटेरों ने जालंधर रोड पर सड़क निर्माण कार्य कर रहे कांट्रेक्टर को गोलियां मारकर हत्या कर दी और उसकी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांट्रेक्टर के शव को शव गृह में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और हमलावर की तलाश के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है ।
केएनआई को मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य का कांट्रेक्टर बलविंदर सिंह 30 वर्षीय वाशी गांव कोट धर्म सिंह खुर्द जिला तरनतारन शनिवार सुबह लगभग 11 बजे अपनी कर्मियों की टीम के साथ जालंधर रोड पर गांव इब्बन के नजदीक कार्य कर रहा था कि अचानक उसकी गाड़ी के पास दो युवक हथियारों से लैस होकर आए और उसको गोलियां मार दी।नजदीक ही बलविंदर सिंह की टीम जो कार्य कर रही थी वह बलविंदर सिंह की तरफ भागी तब तक लुटेरे उसकी बोलेरो गाड़ी (न. PB46AG1777) लेकर फरार हो गए। घायल बलविंदर सिंह को उसकी टीम के साथी किसी अन्य गाड़ी में सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचे तब तक बलविंदर सिंह की मौत हो चुकी थी।
वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी कपूरथला तथा अन्य अधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ मृतक बलविंदर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए डी एस पी डी अमृत स्वरूप ने बताया कि पूरे प्रदेश में लुटेरों की धरपकड़ के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।