देश भक्ति और संस्कृति पर आधारित होगा समारोह – लखविन्दर सिंह तहसीलदार
आज़ादी दिवस के मौके पर होने वाले संस्कृतिक और देश भक्ति के प्रोगराम का किया चयन
मिशन तंदरुस्त पंजाब बारे लोगों में जागरूकता लाने का भी होगा प्रयास
आनंदपुर साहिब 7 अगस्त(विवेक गौतम)
आज़ादी दिवस के मौके पर श्री आनन्दपुर साहिब में उप मंडल स्तर का समारोह एस.जी.एस. खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल में मनाया जायेगा, जिस में देश भक्ति और संस्कृतिक प्रोगराम नशों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के विषय पर अधारित होंगे।यह विचार तहसीलदार लखविन्दर सिंह ने आज एस.जी.एस. खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल में आज़ादी दिवस पर समारोह में पेश की जाने वाली देश भक्ति और संस्कृतिक आईटमों का चयन करने मौके व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से नशों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम और डैपो प्रोगराम बारे स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किये प्रोगरामों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के साथ सम्बन्धित प्रोगराम भी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने स्कूलों के विद्यार्थीयों तथा लोगों से अपना आस पास साफ़ रखने, वृक्ष लगाने की मुहिम चलाने और खाद्य पदार्थों के प्रयोग के समय उनकी गुणवत्ता की परख करने आदि पर भी बल दिया।इस मौके एस.जी.एस. खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल और ए.पी.एस. माडल स्कूल की तरफ से पेश किये जाने वाले प्रोगरामों का चयन किया गया। एस.जी.एस. खालसा स्कूल की प्रिंसिपल सुखपाल कौर ने स्कूल में समागम मौके हर तरहं से सहयोग देने का भरोसा दिया। इस समारोह के लिए मार्च पास्ट और पी.टी. शो की तैयारियाँ भी अलग अलग स्कूलों में चल रही हैं। इस समारोह की रिहर्सिल 9 और 10 अगस्त को होगी। 13 अगस्त को फूल ड्रैस और फ़ाईनल रिहर्सिल की जायेगी।