बीएनएन, (चंडीगढ़) : शिक्षा मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी के नेतृत्व में शिक्षा को गुणात्मक बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों को तब बल मिला, जब पटियाला जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूल टुल्लेवाल के विद्यार्थियों ने निजी स्कूलों के तर्ज़ पर अबेकस (गणित संबंधी विकसित नई प्रणाली) का नमूना पेश किया।
अध्यापक गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में पहुँचे इन बच्चों ने शिक्षा मंत्री के सामने संख्या संबंधी इस नई तकनीक का प्रदर्शन किया, जिस पर श्री सोनी ने कहा कि इन बच्चों की कारगुज़ारी बेमिसाल है, जिसको क्रमवार अन्य स्कूलों में भी लागू किया जायेगा, जिससे बच्चे आज के दौर में कामयाब होने के काबिल बनें। उन्होंने अध्यापिका गुरप्रीत कौर के परिश्रम की भी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को तोहफ़े भी दिए।
इस मौके पर डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा श्री प्रशांत कुमार गोयल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।