डांसिंग अंकल के नाम से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल जल्द बड़ा धमाका करने वाले हैं. डब्बू अंकल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो पिछले दिनों सलमान के शो दस का दम पहुंचे. लेकिन डब्बू अंकल की शोहरत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अब वो डांस का दम दिखाने डांस दीवा माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने में जा रहे हैं. इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर गोविंदा आने वाले हैं. गोविंदा के गानों पर थिरकने वाले डब्बू अंकल शो में गोविंदा के साथ डांस करते दिखेंगे.
गोविंदा संग रियलिटी शो में डांस करेंगे डब्बू अंकल
माधुरी दीक्षित के शो में जाने के बारे में डब्बू अंकल का कहना है, मेरे लिए वहां जाना सौभाग्य की बात है. शो में गोविंदा जी आएंगे इस बारे में जानकारी तो नहीं है लेकिन जिनके सहारे मैं यहां तक आया उनसे मिलकर मुझे असली ईनाम मिल जाएगा. मैं अपनी खुशी शब्दों में बंया नहीं कर सकता.
गोविंदा ने की डांस की तारीफ
वैसे डब्बू अंकल के डांस वीडियो की तारीफ एक्टर गोविंदा पहले ही कर चुके हैं. गोविंदा ने कहा था कि मेरे जिस गाने को शूट होने में 9 घंटे लगे, उसे डब्बू जी ने 5 मिनट में कर दिया.
बता दें मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल के वायरल हुए डांस वीडियो ने उनके सितारे बुलंद कर दिए हैं. डब्बू अंकल ने सलमान खान को अपने डांसिंग स्किल दिखाए थे. डब्बू अंकल का डांस देखकर खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके