हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ 2018 की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन एक स्टूडेंट ने इस फिल्म पर एक प्रेजेंटेशन बनाकर अपने प्रोफेसर को बेवकूफ बना दिया है.
दरअसल, उस स्टूडेंट ने ‘ब्लैक पैंथर’ में बताए गए देश वकांडा पर 11 मिनट का प्रेजेंटेशन दे दिया. हालांकि असल में ऐसा कोई देश ही नहीं है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उसकी प्रोफेसर ने इसे सही मान लिया.
स्टूडेंट ने माइक्रो ब्लोगिंग साइट Reddit पर अपना प्रेजेंटेशन शेयर किया और अपने प्रोफेसर के बारे में बताया- ‘वो टीवी पर सिर्फ टेनिस देखती हैं इसलिए उन्हें ब्लैक पैंथर के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें तब तक इस फिल्म के बारे में नहीं पता था, जब तक हमने उन्हें नहीं बताया.’
स्टूडेंट ने आगे बताया- ‘मैंने प्रेजेंटेशन के एक दिन पहले मजाक में उनके सामने वकांडा का नाम लिया था. उसके बाद उन्होंने इस बारे में मुझसे सवाल किए. तब मैंने उनके कहा कि मैं इस देश और इसके पावर स्ट्रगल पर प्रेजेंटेशन दूंगा. वो ऐसे देश के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक थी, जिसके बारे में उन्होंने नहीं सुना था.’