News Update
  • Delhi HC on Veg-Non-Veg Food: क्या चिप्स में मिलाई जाती है सूअर की चर्बी? जानिए दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा
  • – विधानसभा चुनावों में पंजाब-चंडीगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन निजी स्कूलों द्वारा शोषण को बनेगा मुद्दा, सियासी दलों का बिगाड़ सकते है खेल
  • ਖੇਤੀ ਕਾਲੇ ਕਨੂੰਨ ਵਾਪਸ ਹੋਣ ਤੇ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਦੀ ਲਹਿਰ ।
  • आप’ के सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने सेक्टर-22 में जनसभा को किया संबोधित —भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना,
  • ਬਿਜਲੀ ਦੀਆਂ ਆ ਰਹੀਆਂ ਮੁਸਕਲਾਂ ਸਬੰਧੀ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ ਰੇਲਾਂ ਦੇ ਚੱਕੇ ਜਾਮ
  • कृषि मंत्री ज़िले के लाभपातरी किसानों की तरफ से खरीद की गई मशीनरी की वेरीफिकेशन के लिए पहुँचे करतारपुर, ज़िला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप दौरान किया सम्बोधन
  • ਪਾਸਟਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਕਪੂਰਥਲਾ ਦੀ ਕ੍ਰਿਸਮਿਸ ਦੇ ਸੰਬੰਧ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਈ।
  • ਸ਼ਾਹਬਾਦ ਹਰਿਆਣੇ ਤੋ ਰਵਾਨਾ ਹੋ ਕੇ Kmp ਤੋਂ 20 ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਪਿੱਛੇ ਅਮਰੀਕ ਢਾਬੇ ਕੋਲ ਕਾਫ਼ਲਾ ਇਕੱਠਾ ਕਰਕੇ 1 ਵਜੇ ਸਿੰਘੁ ਬਾਰਡਰ ਪਹੁੰਚਿਆ ਜੱਥਾ, ਕੱਲ 26 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ 1 ਸਾਲ ਪੂਰਾ ਹੋਣ ਤੇ ਕਰਾਂਗੇ ਵੱਡਾ ਇਕੱਠ।
  • कपूरथला में अकाली दल युवा विंग के SOI के देहाती प्रधान ने अपने आप को मारी गोली, पढ़ें क्यों ..?? – घरेलू विवाद के कारण अपनी ही कार में बैठकर लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने आप को मारी गोली — DSP
  • https://youtu.be/Uvp9XeXWnI0
Home >> मनोरंजन >> स्टूडेंट ने ब्लैक पैंथर पर प्रेजेंटेशन देकर प्रोफेसर को ऐसे बनाया बेवकूफ

स्टूडेंट ने ब्लैक पैंथर पर प्रेजेंटेशन देकर प्रोफेसर को ऐसे बनाया बेवकूफ

हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ 2018 की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन एक स्टूडेंट ने इस फिल्म पर एक प्रेजेंटेशन बनाकर अपने प्रोफेसर को बेवकूफ बना दिया है.

दरअसल, उस स्टूडेंट ने ‘ब्लैक पैंथर’ में बताए गए देश वकांडा पर 11 मिनट का प्रेजेंटेशन दे दिया. हालांकि असल में ऐसा कोई देश ही नहीं है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उसकी प्रोफेसर ने इसे सही मान लिया.

स्टूडेंट ने माइक्रो ब्लोगिंग साइट Reddit पर अपना प्रेजेंटेशन शेयर किया और अपने प्रोफेसर के बारे में बताया- ‘वो टीवी पर सिर्फ टेनिस देखती हैं इसलिए उन्हें ब्लैक पैंथर के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें तब तक इस फिल्म के बारे में नहीं पता था, जब तक हमने उन्हें नहीं बताया.’

स्टूडेंट ने आगे बताया- ‘मैंने प्रेजेंटेशन के एक दिन पहले मजाक में उनके सामने वकांडा का नाम लिया था. उसके बाद उन्होंने इस बारे में मुझसे सवाल किए. तब मैंने उनके कहा कि मैं इस देश और इसके पावर स्ट्रगल पर प्रेजेंटेशन दूंगा. वो ऐसे देश के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक  थी, जिसके बारे में उन्होंने नहीं सुना था.’

मनोरंजन
Previous: इतना धनी है लालू परिवार, बनवा रहे थे 750 करोड़ के मॉल, जानें- कैसे हुआ खुलासा
Next: 15 अगस्त को आ रही है GOLD, फिर तिरंगे के साथ नजर आए अक्षय

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*