दूसरा चरण लोकसभा चुनाव-एक केन्द्र शासित प्रदेश और 12 प्रदेशों के 95 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न,चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में मतदान औसतन 66 प्रतिशत रहा. दिल्ली,चंडीगढ़(अशोक सिह भरत,विवेक गौतम,केवल भारती) दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सीटों पर मतदान हुए.चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सर्वाधिक मतदान 78 प्रतिशत पुद्दुचेरी में हुआ.आयोग के मुताबिक छह बजे तक, असम में 73.32, बिहार की पांच सीटों पर 62.52, छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 71, जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर 43.37, कर्नाटक की 14 सीटों पर 61.80, महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 62, मणिपुर में 74.69, ओडिशा की 5 संसदीय सीटों और 35 विधानसभा सीटों पर 64, पुद्दुचेरी की एक सीट पर 78, तमिलनाडु की 38 सीटों पर 72, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 62.3 और पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 75.27 प्रतिशत मतदान हुए.ओडिशा के बाराहाला मतदान केंद्र के पास चरमपंथी हमले में एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई.चुनाव आयोग ने एक नए ऐप्प ‘वोटरटर्नआउट’ की शुरुआत की घोषणा की है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और राज्यवार, संसदीय क्षेत्रवार, या खास इलाके में ...
Read More »