श्रीदेवी के निधन के बाद से बोनी कपूर के चारों बच्चे करीब आ गए हैं। बोनी अपनी बेटियों (जाह्नवी-खुशी) के साथ रहते हैं। वहीं अर्जुन कपूर और अंशुला दूसरे घर में। अक्सर उन्हें एक-दूसरे के घर पर स्पॉट किया जाता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बोनी अपने चारों बच्चों के साथ एक ही घर में रहने का प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बोनी चारों बच्चों के बीच की बॉन्डिंग देखने के बाद सभी के साथ एक ही घर में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। मुश्किल की घड़ी में बोनी ने देखा कि कैसे उनके बच्चे साथ आए और एक-दूसरे को सपोर्ट किया। ऐसे में बोनी साथ में रहने के बारे में रहे हैं। सूत्र बताते हैं ये परिवार किस घर में साथ रहेगा इस बात पर समस्या है। दरअसल, जाह्नवी-खुशी जहां रहते हैं वहां श्रीदेवी से जुड़ी यादें हैं, वहीं अर्जुन-अंशुला जहां रहते हैं वहां उनकी मां मोना कपूर रहा करती थीं। दोनों ही घरों से बच्चों के इमोशन जुड़े हुए हैं। अब बोनी किस तरह से चारों बच्चों को एक छत के नीचे लेकर आते हैं, ये देखना मजेदार होगा। श्रीदेवी के निधन के बाद से ...
Read More »मनोरंजन
माधुरी के शो में गोविंदा संग ठुमके लगाएंगे डब्बू अंकल, सलमान हुए मुरीद
डांसिंग अंकल के नाम से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल जल्द बड़ा धमाका करने वाले हैं. डब्बू अंकल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो पिछले दिनों सलमान के शो दस का दम पहुंचे. लेकिन डब्बू अंकल की शोहरत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अब वो डांस का दम दिखाने डांस दीवा माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने में जा रहे हैं. इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर गोविंदा आने वाले हैं. गोविंदा के गानों पर थिरकने वाले डब्बू अंकल शो में गोविंदा के साथ डांस करते दिखेंगे. गोविंदा संग रियलिटी शो में डांस करेंगे डब्बू अंकल माधुरी दीक्षित के शो में जाने के बारे में डब्बू अंकल का कहना है, मेरे लिए वहां जाना सौभाग्य की बात है. शो में गोविंदा जी आएंगे इस बारे में जानकारी तो नहीं है लेकिन जिनके सहारे मैं यहां तक आया उनसे मिलकर मुझे असली ईनाम मिल जाएगा. मैं अपनी खुशी शब्दों में बंया नहीं कर सकता. गोविंदा ने की डांस की तारीफ वैसे डब्बू अंकल के डांस वीडियो की तारीफ एक्टर गोविंदा पहले ही कर चुके हैं. गोविंदा ने कहा था कि मेरे जिस गाने को शूट होने ...
Read More »15 अगस्त को आ रही है GOLD, फिर तिरंगे के साथ नजर आए अक्षय
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है. अक्षय ने इस पोस्टर को खुद पर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. अपने ट्वीट में अक्षय ने लिखा- देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है. पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लिए नजर आ रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रीमा कागती के निर्देशन में बन रही फिल्म गोल्ड का प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश शिधवानी कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म टीवी एक्टर मौनी रॉय की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म होगी. फिल्म में अमित साध और कुणाल कपूर भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे. अक्षय की फिल्म चीन में कर रही कमाल-अक्षय कुमार ना सिर्फ भारत के बल्कि चीन के भी फेवरेट स्टार बनने जा रहे हैं. पहली बार अक्षय की किसी फिल्म को चीन में रिलीज किया गया है. बात कर रहे हैं टॉयलेट एक प्रेम कथा कि जिसे चीन में दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. 8 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ...
Read More »स्टूडेंट ने ब्लैक पैंथर पर प्रेजेंटेशन देकर प्रोफेसर को ऐसे बनाया बेवकूफ
हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ 2018 की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन एक स्टूडेंट ने इस फिल्म पर एक प्रेजेंटेशन बनाकर अपने प्रोफेसर को बेवकूफ बना दिया है. दरअसल, उस स्टूडेंट ने ‘ब्लैक पैंथर’ में बताए गए देश वकांडा पर 11 मिनट का प्रेजेंटेशन दे दिया. हालांकि असल में ऐसा कोई देश ही नहीं है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उसकी प्रोफेसर ने इसे सही मान लिया. स्टूडेंट ने माइक्रो ब्लोगिंग साइट Reddit पर अपना प्रेजेंटेशन शेयर किया और अपने प्रोफेसर के बारे में बताया- ‘वो टीवी पर सिर्फ टेनिस देखती हैं इसलिए उन्हें ब्लैक पैंथर के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें तब तक इस फिल्म के बारे में नहीं पता था, जब तक हमने उन्हें नहीं बताया.’ स्टूडेंट ने आगे बताया- ‘मैंने प्रेजेंटेशन के एक दिन पहले मजाक में उनके सामने वकांडा का नाम लिया था. उसके बाद उन्होंने इस बारे में मुझसे सवाल किए. तब मैंने उनके कहा कि मैं इस देश और इसके पावर स्ट्रगल पर प्रेजेंटेशन दूंगा. वो ऐसे देश के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक थी, जिसके बारे में उन्होंने नहीं सुना था.’
Read More »