अमृतसर, (बीएनएन) : गुरु नगरी में एक बार फिर से सड़क धंस गई है। अमृतसर के माल रोड पर आज बारिश के कारण सड़क धंस गई है। इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर सीवरेज जाम हो गया था। आज दोपहर जब बारिश पड़ी तो सड़क का कुछ हिस्सा एकाएक नीचे धंस गया। सौभाग्यवश तब कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। बता दें कि पिछले साल इसी जगह एक सड़क ही पूरी धंस गई थी।
Read More »
BNN Media House Daily News Updates