सांसद मनीष तिवारी ने श्री चमकौर साहिब के गांवों को 52 लाख रुपये के फंड बांटे कहा- विकास के लिए फंडों की नहीं आने दी जाएगी कमी; राज्य सरकार पंजाब के सर्वपक्षीय विकास हेतु वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रोपड़/श्री चमकौर साहिब, 26 मई(विवेक गौतम) श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा हलके के विकास हेतु गांवों को विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने का सिलसिला जारी है। जिनके द्वारा कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के साथ दाना मंडी में आयोजित एक समारोह के दौरान हलके के गांवों के सरपंचों को विकास कार्यों हेतु 52 लाख रुपए के फंड बांटे गए। पत्रकारों से बातचीत में सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हलके के विकास हेतु फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य की कांग्रेस सरकार पंजाब के विकास हेतु वचनबद्ध है। इसी के तहत हलके के अलग-अलग गांवों, जिनमें गांव खोखर को 8 लाख रुपए से खेल मैदान, गांव मोहन माजरा को 3 लाख रुपए से श्मशान घाट और 7 लाख रुपए से गलियों, नालियों और फिरनी, गांव जगतपुर को 4 लाख रुपए से टोबे व 4 लाख रुपए से एससी श्मशान घाट; गांव सुरतापुर को 8 लाख रुपए से श्मशान ...
Read More »
BNN Media House Daily News Updates