21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 50 हजार लोगों के साथ योगभ्यास करेंगे. ऐसे में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यह कार्यक्रम देहरादून के मशहूर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट यानी एफआरआई में आयोजित होगा.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
एफआरआई में मुख्य कार्यक्रम 21 जून को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन, ब्रह्म कुमारी, आदि संगठनों और संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. 21 जून कोआयोजित मुख्य कार्यक्रम में योगाभ्यास में एकरूपता हो सके इसके लिए देहरादून, हरिद्वार में कई स्थानों पर निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए http://egatepass-uk.in/yoga_pass.php पर 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.