चंडीगढ़ (बीएनएन ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ट नेता भगवंत मान के बयान पर पूर्व नेता विपक्ष व ‘आपÓ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान तो मेरा छोटा भाई है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि भगवंत मान मेरे खि़लाफ़ हो जाएंगे। चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रैस के दौरान खैहरा ने कहा कि भगवंत मान की तरफ से ऐसा करने से उन्हें काफी दुख हुआ है। खैहरा ने कहा कि कुछ दिन पहले ही भगवंत मान ने फेसबुक पर स्टेटस डालकर उनके पद छीनने संबंधित अफसोस जाहिर किया था लेकिन पता नहीं 4 दिनों में उन्हें क्या हो गया। खैहरा ने भी भगवंत मान को सवाल पूछते हुए कहा है कि नशों के खिलाफ केजरीवाल की तरफ से मजीठिया से माफी मांगने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब उन्होंने पार्टी के कहने पर अपना पद वापिस ले लिया है, तो क्या अब उन्होंने नशे के कारोबार पर मोहर लगा दी? प्रैस कांफ्रेस में मौजूद कंवर संधू ने कहा कि कभी भगवंत मान उनके पास सलाह लेने के लिए आया करते थे लेकिन अब वह बहुत बड़े हो गए हैं, जो प्रैस कांफ्रैस करके उनपर आरोप ...
Read More »Tag Archives: AAP
भगवंत मान फिर संभालेंगे आप पंजाब की कमान
संगरूर (बीएनएन ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब दो फाड़ हो चुकी है। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से हटाए गए बागी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पार्टी हाइकमान को खुली चुनौती देते हुए पार्टी की पंजाब इकाई को भंग करने की घोषणा कर दी है। पंजाब में आप बिखर रही है। आप के सांसद भगवंत मान ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिय़ा था मगर पार्टी नेतृत्व ने उस पर फैसला नहीं लिया था। स्थिती की गंभीरता को समझते हुए आप के नेताओं ने भगवंत मान को फिर से पंजाब का नेतृत्व संभालने के लिए कहा है। बताया जाता है कि पिछले दिनों भगवंत मान बीमार हो गए और दिल्ली के अस्पताल में उपचाराधीन है। पार्टी हाइकमान ने उनका अस्पताल में जाकर हाल-चाल पूछा और सारी स्थिति से अवगत करवाया। पार्टी के संयोजक केजरीवाल पंजाब प्रभारी सिसोदिया और राज्यसभा मैंबर संजय सिंह ने मान से मुलाकात कर उनको पंजाब इकाई की कमान संभालने के लिए कहा। सूत्रों ने कहा कि मान ने इस पर अपनी सहमति जता दी है।
Read More »खैहरा के हक में उतरे आप के पूर्व प्रधान गुरप्रीत सिंह घुग्गी
: प्रसिद्ध कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी पंजाब के पूर्व प्रधान गुरप्रीत सिंह घुग्गी भी खैहरा के हक में उतर आएं हैं। घुग्गी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो के द्वारा 2 अगस्त की बठिंडा कन्वैंशन में लोगों को बढ़-चढ़कर पहुंचने का न्योता दिया गया है। घुग्गी के मुताबिक र्हाइकमान ने हमेशा ही पंजाब के हितों की बात करने वाले को दबाने की कोशिश की है। इससे पहले भी कई नेता हाईकमान के जबरी फैसलों की बलि चढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अफ़सोस है कि पंजाब के हक में आवाज़ उठाने वाले खैहरा जैसे राजनीतिज्ञ के साथ भी आज वही हो रहा है, जो मेरे साथ हुआ था गौरतलब है कि गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने पिछली विधानसभा चुनावों दौरान बटाला से चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे। इसके बाद पार्टी की तरफ से उनको पंजाब के संयोजक पद से भी मुक्त कर दिया था जिसके तरीके से नाख़ुश होते घुग्गी ने इस्तीफ़ा दे दिया था।
Read More »