पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छाती में दर्द की शिकायतों के बाद उनको अदियाला जेल से पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लाया गया। जियो न्यूज ने जेल सूत्रों के हवाले से बताया कि डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल जांच की और तत्काल उनको सीसीयू में भर्ती कराने का सुझाव दिया। इसके बाद जेल अधीक्षक ने कार्यवाहक सरकार से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया। इस पर सरकार ने उनको अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया। 24 जुलाई को शरीफ का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। इसमें पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पांच डॉक्टर शामिल थे। बोर्ड ने कहा था कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने की जरूरत है। शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में अपनी बेटी के साथ अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं।
Read More »